देहरादून

हेली टिकटों के नाम पर गुजरात के पर्यटकों से ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उत्तराखंड/गुप्तकाशी। केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से हेली सेवा के नाम पर पैसे ठगने वाले तीन लोगों को थाना गुप्तकाशी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी हो कि गुजरात से केदारनाथ धाम में यात्रा हेतु जनपद आये श्रद्धालु नतेश गंभीर सिंह पडियार, पुत्र गम्भीर सिंह पडियार निवासी- सड़क फलिया, वाकल तालुका, वलसाड जिला वलसाड, गुजरात ने थाना गुप्तकाशी में लिखित में शिकायत दी कि सैनिक होटल धानी (फाटा) के संचालक करन भरत चन्द्रानी ने उनके सहित कुल 6 लोगों को हैली टिकट उपलब्ध कराने के नाम पर हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर 50 हज़ार रुपये लिए गए। और जब वह लोग फाटा हैलीपैड पर पहुंचे तो उन्होंने वहां पर टिकटों के 35 हज़ार 130 रुपये जमा किये, जब उनको दी गयी टिकट में लिखे नाम एवं इनके द्वारा दी गयी आईडी को हैलीपैड स्टाफ ने चेक किया गया तो नाम व आईडी मिस मैच होने पर इनका टिकट कैन्सीलेशन चार्ज कट करके इनको 33हज़ार 6 रुपये वापिस किये गये। उनके द्वारा इस सम्बंध में टिकट उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति से पूछा तो उसके द्वारा उन्हें गोलमोल जवाब देते हुए इनके दिये गये पैसों के सम्बन्ध में टालमटोल की गयी। जिसके पश्चात इनके द्वारा करन भरत चन्द्रानी के विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर शिकायत की गयी।
थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा इस मामले में कार्यवाही करते हुए नामजद अभियुक्त करन भरत चन्द्रानी निवासी- 401 लेक व्यू 02 रायल पाम्स गोरे गॉंव, ईस्ट मुम्बई हाल संचालक सैनिक होटल धानी (फाटा), सोनू उर्फ अमित ओबेराय पुत्र श्री सुन्दर लाल निवासी निवासी डीएसपी चौक, नियर पेट्रोल पंप बडोवाला, देहरादून, संतोष दुखरण पाण्डे पुत्र दुखरन पाण्डे, निवासी 46 डी, अश्विन नगर, दिवानमान, डी0जी0 वसई रोड़ वेस्ट थाना मानिकपुर उमेले पालघर, महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया है। इनके द्वारा इस मामले में पीड़ित पक्ष से टिकटों के वास्तविक मूल्य से अधिक की धनराशि लेकर दूसरे लोगों के नाम पर बनी टिकट इनको उपलब्ध कराते हुए इनके साथ ठगी की गयी।

Related Articles

Back to top button