हरिद्वार

हरिद्वार के भूपतवाला के एक नामी स्कूल के अध्यापक ने खोया अनुशासन

विद्यालय के ही एक छात्र को बुरी तरह पीट कर किया चोटिल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार जहां आज आम आदमी अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर एक अच्छे विद्यालय पर भरोसा कर शिक्षा ग्रहण के लिए दाखिला करवा रहे हैं, तो वहीं ऐसे ही कुछ निजी स्कूलों की सच्चाई कुछ और ही नजर आ रही है। जहां अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले कुछ निजी स्कूलों के अध्यापक ही अनुशासन की धज्जियां उड़ाते हुए देखे जा रहे है। ऐसा ही एक मामला आज हरिद्वार के कोतवाली हरिद्वार नगर क्षेत्र के भूपतवाला स्थित B.M DAV स्कूल का सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आज हरिद्वार पुलिस में सेवाएं दे चुके हेड कांस्टेबल विकास मलिक निवासी शिवम इनक्लेव भूपतवाला हरिद्वार के पुत्र लक्ष्य मलिक जो कि कक्षा आठवीं का छात्र है, स्कूल के एक संस्कृत के अध्यापक द्वारा लक्ष्य मलिक को क्लास में ही दीवार पर पटक पटक कर मारते हुए फर्श पर गिराकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिस पर लक्ष्य मलिक की कमर में व गर्दन पर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार लक्ष्य के परिजनों को जानकारी मिलने पर मेडिकल करवा कर उपचार कराया गया। वहीं इस बाबत पर लक्ष्य के पिता विकास मलिक ने बताया कि कक्षा में लक्ष्य अपने एक साथी से कुछ बात कर रहा था इतने में संस्कृत के अध्यापक विवेक ने अपना आपा खोकर कक्षा में ही बुरी तरह पीटते हुए फर्श पर लिटा कर मारा, जिससे वह घायल हो गया। वहीं लक्ष्य मलिक के पिता विकास मलिक ने बताया कि अब ऐसे स्कूलों पर भी भरोसा नहीं रहा जहां मासूम बच्चे ही सुरक्षित नहीं हैं, स्कूल के अध्यापक द्वारा इस तरह से क्रूरता दिखाते हुए जो अनुशासन की धज्जियां उड़ाई गई हैं वह वास्तव में निंदनीय है। अब देखना यह होगा कि विद्यालय प्रबंधन इस शिक्षक पर क्या कार्यवाही करता है। यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button