देहरादून

रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन कर अवैध स्मैक के साथ कालसी पुलिस ने अभियुक्त को दबोचा, नगदी भी बरामद

कालसी पुलिस का अवैध नशा खरिदने व बेचने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) देहरादून। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में नशे/मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध आवश्यक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किए गए थे, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/क्षेत्राधिकारी विकास नगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौड़ के नेतृत्व में सर्वप्रथम ऐसे व्यक्तियों की जानकारी की गई जो नशे के अवैध कारोबार में लिप्त है और क्षेत्र में लगातार नशे की खरीद-फरोख्त कर मोटे दामों पर बेचकर नवयुवको एवं छात्रों को नशे की लत लगाकर उनके भविष्य को अंधकार मय कर रहे हैं, इसी क्रम में थाना क्षेत्र के ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जहां से अवैध मादक पदार्थों के आवागमन की संभावना रहती है तथा पुलिस सूत्रों से भी ऐसे व्यक्ति जो उक्त गतिविधियों में लिप्त हैं, की जानकारी कर उनकी निगरानी हेतु पुलिस टीम को लगाया गया था, जिसके फलस्वरूप 19 जनवरी की रात्रि को पुलिस टीम को कोटी तिराहे के पास सघन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध अशोक लीलैंड comercial गाड़ी को रोककर चेक किया गया, जिसमें एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसकी तलाशी पर 6.59 ग्राम अवैध स्मैक (Diacetylmorphine), नगद रुपये व एक इलेक्ट्रॉनिक तोल मापक यंत्र बरामद हुआ, जिसको विधिवत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। अभियुक्त के विरुद्ध NDPS Act व रात्रि कर्फ्यू के दौरान अवैध स्मैक का परिवहन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये है, अभियुक्त नौशाद पुत्र याकूब नि० क़ुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ थाना विकासनगर, जनपद देहरादून उम्र 42 वर्ष को आज मान० न्यायालय पेश किया गया है। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि यह मूल रूप से छुटमलपुर का रहने वाला है करीब 30 वर्ष पहले कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ में आकर बस गया था 3 साल पहले इसने अशोक लेलैंड कमर्शियल वाहन खरीदा था जिससे पहाड़ से मैदान व मैदान से पहाड़ पर माल की सप्लाई करता था करीब 8-10 महीने से यह ज्यादा पैसा कमाने की सोच कर अपने ही मोहल्ले के कुछ लोगो से स्मैक सस्ते दामो पर खरीदकर आराकोट व त्यूणी आदि स्थानों पर नवयुवको व छात्रों को महंगे दामो पर बेचने लगा, आज भी यह स्मैक लेकर कुछ अपने आस पास के लोगो को बेच दी और जो बरामद हुई है वह त्यूणी बेचनी थी, कि पकडा गया, जो पैसे बरामद हुए हैं वह स्मैक बेचकर ही प्राप्त किये हैं। इसके द्वारा अन्य लोकल पेडलर्स के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है, प्राप्त तथ्यों का गहनता से परीक्षण/विश्लेषण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस टीम में युवक को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक नीमा, कानि० दिनेश चंद व कानि० संजीव कुमार रहें।

Related Articles

Back to top button