हरिद्वार

जगजीतपुर चौकी पुलिस ने होटल, ढाबों पर कि अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मौहम्मद आरिफ) हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार और क्षेत्राधिकारी कनखल के निकट पर्यवेक्षण में जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेंमेंद्र गंगवार की टीम द्वारा क्षेत्र में स्थित होटल ढाबों पर अभियान चलाकर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पाया गया कि होटल ढाबा मालिकों द्वारा बिना लाइसेंस के शराब का सेवन कराया जा रहा था। जिसमें पुलिस ने अवैध रूप से शराब पीने और पिलाने वालो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की है। आपको बतादे कि आस्था की हरिद्वार धर्मनगरी में शाम ढलते ही ढाबों, होटलों और ठेलियों पर अवैध शराब का खेल शुरू हो जाता है और बड़े पैमाने पर ढाबा, होटल मालिको द्वारा अपने ग्राहकों को अवैध शराब परोस कर आबकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती हैै। आबकारी विभाग भी कभी-कभार इक्का-दुक्का कार्रवाई कर अपनी पीठ थप थपाता है। जबकि आए दिन ढाबों और होटलों पर अवैध शराब परोसी जाती है। वही पुलिस तो अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर होकर ईमानदारी के साथ अवैध शराब के कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिलाती रही है लेकिन आबकारी विभाग की उदासीनता के चलते शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद है। और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही अवैध शराब माफियाओं के ओर पंख लगा रही है।आबकारी विभाग की इक्का-दुक्का कार्रवाई यह दर्शाती है कि अवैध शराब का खेल विभागीय द्वारा मिलीभगत से किया जाता है। और आबकारी विभाग अपनी शांंक बचाने के लिए अवैध शराब पर कभी-कभार कार्रवाई कर कागजों का पेट भर देता है। जिससे उच्च आलाधिकारियों के सामने आबकारी विभाग की कार्रवाई सामने आती रहती है। वही तेजतर्रार और अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार चौकी इंचार्ज खेंमेंद्र गंगवार ने बताया कि जगजीतपुर क्षेत्र में ढाबो व होटलों पर अवैध शराब पिलाने वालो और पीने वालों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई की गई है। और जो भी ढाबे और होटल संचालक अवैध शराब परोसता हुआ अपने ग्राहकों को पाया जाता है। उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। और जो भी व्यक्ति होटल ढाबों पर अवैध तरीके से शराब पीता हुआ मिलता है, उस पर भी संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध लगातार आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button