उत्तराखंड

चर्चा: देवभूमि उत्तराखंड के रिजॉर्ट लॉज, कॉटेज में पर्यटकों से जमकर की जा रही लूटखसूट

पर्यटकों से जमकर काटी जा रही चांदी, कब चलेगा अभियान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उत्तराखंड। देवभूमि उत्तराखंड जो भारत का बहुत बड़ा तीर्थ स्थल होने के साथ ही पर्यटक स्थल है। जहां देश विदेश से श्रद्धालु पर्यटक यहां का प्राकृतिक नजारा देखने आते हैं। वहीं हर वर्ष उत्तराखंड की चार धाम यात्रा का भी एक अलग ही मान्यता है। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु बड़ी ही आस्था लेकर यात्रा हेतु पहुंचते हैं। तीर्थ स्थल होने के कारण यहां यात्रियों एवं पर्यटकों की सुविधाओं के लिए रिजॉर्ट लॉज कॉटेज आदि की व्यवस्थाएं रहती हैं। वहीं उत्तराखंड में आने वाले तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों से ही यहां के व्यवसाय भी जमकर चलता है। लेकिन पिछले काफी समय से उत्तराखंड के रिजॉर्ट लॉज कॉटेज संचालकों द्वारा देवभूमि की मर्यादा को तार तार किया जा रहा है। जहां कुछ रिजॉर्ट लॉज कॉटेज में धड़ल्ले से अवैध काम किए जा रहे हैं जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें कई बार रिजॉर्ट लॉज कॉटेज में पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही भी की गई हैं। उसके बावजूद कानून की धज्जियां उड़ाते हुए रिजॉर्ट लॉज कॉटेज के मैनेजमेंट द्वारा लाखों रुपए कमाने के चक्कर में अवैध काम का खेल चल रहा हैं। जिससे देवभूमि में आने वाले तीर्थ यात्रियों की आस्था के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं कुछ रिजॉर्ट लॉज कॉटेज में बाहरी राज्यों से आने वाले पैमाने जुआ खेलने वाले शौकीनों को बिना किसी आईडी से आसानी से ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं। वहीं चर्चा बनी रहती है कि प्रशासन द्वारा ऐसे रिजॉर्ट लॉज कॉटेज वालों पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर दी जाती है। वहीं चर्चा है की देवभूमि उत्तराखंड के रिजॉर्ट लॉज, कॉटेज में पर्यटकों से जमकर लूटखसूट की जा रही है, जहां 12-12 घंटे के हजारों रुपए वसूले जा रहे है। अब देखना यह होगा कि क्या प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर ऐसे रिजॉर्ट लॉज, कॉटेज जो पर्यटकों के साथ जमकर लूटखसूट कर रहें है उन पर क्या कार्रवाई होती है या नहीं यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button