हरिद्वार

हरिद्वार में आवारा पशुओं पर नहीं लग रहा अंकुश, निगम बेबस

हरिद्वार में कूड़े के ढेर को चरते हुए आवारा पशु

(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार शहर में सफाई व्यवस्था लचर होने से स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम की ओर से आवारा पशुओं व सूअर पर अंकुश लगाने के लिए ठेके के तहत इनको पकड़ने का जिम्मा सौंपा था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण आवारा पशु गंदगी फैला रहे हैं। नगर निगम की ओर से आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए ठेका दिया जाता है। बावजूद इसके ठेकेदार अपने काम को बखूबी अंजाम नहीं दे रहे हैं, इस कारण धर्मनगरी में आवारा पशु जगह-जगह गंदगी फैला रहे हैं। दिनोंदिन यह स्थिति और भी भयावह हो रही है। बड़े पैमाने पर सूअर सड़कों पर घूम रहे हैं। जिन कारणों से कई बार वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। सुबह के समय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़कों का कूड़ा समय पर नहीं उठ रहा है। जिन कारणों से आवारा पशु सड़कों के कूड़े पर भारी संख्या में आ धमकते हैं। सड़कों का कूड़ा इधर उधर फैल जाता है। व्यापारियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। नियमित रूप से सफाई व्यवस्था लागू नहीं होने से परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है। सफाई कर्मचारियों की कमी के चलते सड़क का कूड़े की साफ सफाई समय से नहीं होने से सड़कों पर कूड़े की संख्या बढ़ती जा रही है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि विभिन्न वार्डो में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति होनी चाहिये। मेला पर्व के दौरान बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालु गंदगी को और ज्यादा बढ़ावा देते हैं इसके चलते मुख्य बाजारों एवं सड़कों का बुरा हाल है कूड़े के ढेर व अवारा पशु परेशानी का सबब बनें हुए हैं।

Related Articles

Back to top button