हरिद्वार

मुस्लिम पसमांदा संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया मीटिंग का आयोजन

शाहबाज सलमानी हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(शाहबाज सलमानी) हरिद्वार। भारतीय मीर आर्मी मुस्लिम पसमांदा राष्ट्रीय संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्वालापुर मोहल्ला मैदानियान स्थिति मीटिंग का आयोजन किया गया है। जिसमें जनपद में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई है। वही मीटिंग में उपस्थित भारतीय मीर आर्मी मुस्लिम पसमांदा संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने उपस्थित गणों को संगठन में कर्मठता से कार्य करने और संगठन में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए संगठन की विचारधाराओं को हर एक व्यक्ति तक पहुंचने का काम करें। योजना बनाकर हर हफ्ते अलग-अलग क्षेत्रों में मीटिंग का आयोजन कर नए सदस्यों को जोड़े और पसमांदा समाज को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से समाज को अवगत कराएं। जिससे प्रत्येक व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठा सके। साथ ही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक इंद्रेश कुमार की विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम भी करें। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय मीर आर्मी मुस्लिम पसमांदा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद मीर के नेतृत्व में संगठन विभिन्न राज्यों में पसमांदा समाज को मजबूत करने का काम कर रहा है। उन्हें जोड़ने का काम कर रहा है। जो आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे। इस अवसर पर जिला महासचिव आसिफ उर्फ बिट्टू चौधरी, जिला सचिव मोहम्मद इस्लाम, लियाकत अली, हैदर अली मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button