
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राव जुबैर पुंडीर) छुटमलपुर। फतेहपुर पुलिस व गोकशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक गोकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने गोकश को जिलाअस्पताल भर्ती कराया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सतेंद्र नागर ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शाहबपुरा के जंगल मे कुछ गोकश गोकशी करने की तैयारी में थे, तभी पुलिस टीम गठित कर ईख की घेराबंदी की गोकशों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायर झोंक दी। पुलिस ने भी गोकशों पर फायर से दो गोकश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए मौके से अतीक पुत्र गफूर निवासी पिठौरी थाना बेहट मौके से अवैध तमंचे व कारतूस के साथ धर दबोचा। साथ ही पुलिस ने गोकशी करने के उपकरण भी बरमाद कर लिए। अतीक का आपराधिक इतिहास पता चला कि कई थानों में मुकदमे पंजीकृत है, गैंगस्टर 307 जैसे मुकदमे दर्ज हुए है, पुलिस ने अतीक पर मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया है।