देहरादून

‘जीरो क्राईम’ की दिशा में कार्य करती दून पुलिस कर रही सख्त कार्यवाही

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा राजधानी में आने के साथ ही सभी अपराधियों,हुदंगियों,स्ट्रीट क्राइम में लिप्त अभियुक्तो, भूमाफियाओं, अवैध खनन व्यापारियों के खिलाफ ‘नो टॉलरेंस’ की पॉलिसी अपनाते हुए अपनी टीम को उपरोक्त के खिलाफ हर हाल में सख्त व दंडात्मक कार्यवाही करने के आदेश के जरिये अपने इरादे साफ कर दिए है। जिसके नतीजन स्वरूप राजधानी के सभी थाना पुलिस टीम द्वारा दिन में तो लॉ एंड आर्डर को बनाये रखने को कार्य कर ही रही है,साथ ही रात्रि में क्षेत्रो में गश्ती, सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए गलत व संदिग्ध होने पर चालान व अन्य कार्यवाही कर रही है।

पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा राजधानी में सक्रिय क्राइम को नीचे लाने को अपनी टीम के साथ क्राइम के खिलाफ ‘नो टॉलरेंस’ पॉलिसी अपनाते हुए ‘जीरो क्राईम’ की दिशा में कार्य किये जा रहे है। जिस क्रम में उनकी टीम द्वारा रोजाना अपने अपने थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती,रात्रि में वाहनों की चेकिंग, ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने, हुड़दंग मचाने वालो, संदिग्ध दिखने वालो की जांच पड़ताल, सार्वजनिक स्थानों में नशा व अन्य मादक पदार्थ व हो हल्ला कर माहौल खराब करने वालो के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है व अभियुक्तो को सबक सिखाने को चालान कर चेतावनी दी जा रही है। पुलिस कप्तान ने कहा है कि राजधानी में क्राइम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button