रुड़की

ईगास बलवाग का पर्व बड़ी उल्लास के साथ मनाया गया

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। श्री कृष्ण प्रणामी गौ सेवा धाम टोडा कल्याणपुर स्थित गौशाला में ईगास बलवाग का पर्व बड़ी उल्लास के साथ मनाया गया।मुख्यअतिथि के रुप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने उपस्थित सभी लोगों को ईगास पर्व की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की पहचान देश में सबसे अलग है। यह राज्य जहां विभिन्न पर्व एवं त्योहारों के लिए जाना जाता है, वहीं तीर्थ स्थानों के रूप में देवभूमि के के रूप में भी यह देश-विदेशों में प्रसिद्ध है। महर्षि स्वामी सिंधूराज जी महाराज ने कहा कि जब दूसरा गढ़वाल नरेश का युद्ध तिब्बत के साथ चल रहा था, तब दीपावली के समय सेनापति और सेना युद्ध में थी,अतः जब युद्ध जीतकर वापस आए तो ग्यारह दिन बाद दिवाली मनाई गई, तभी से पर्वतीय क्षेत्र में इसको मनाए जाने की परंपरा आरंभ हुई और आज बड़े ही धूमधाम से पूरे प्रदेश में इस पर्व को मनाया जाता है। इस अवसर पर सुदर्शन डोबरियाल समाजसेवी, देवेंद्र पाल, अशोक पांडे, नित्यानंद जुयाल, जगदीश नेगी, नरेंद्र गुसाईं, प्रदीप बुड़ाकोटि, हर्ष प्रकाश काला, राजेंद्र रावत, प्रेम सिंह रावत, मातबर सिंह रावत, शकुंतला सती, सीता देवी, सुबोध नेगी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button