
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद/ऋषभ चौहान) लक्सर/हरिद्वार। आज हरिद्वार रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में एसएसपी अजय सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में शासन मुख्यालय के आदेशों के अनुपालन में पदोन्नत होकर एडिशनल सब इंस्पेक्टर बने कर्मचारी गणों को स्टार लगाएं साथ ही उन्हें मिठाई खिलाकर प्रमोशन की बधाई भी दी। वहीं एसएसपी अजय सिंह ने सभी अप्पर उप निरीक्षको को विभाग में जिम्मेदारी बढ़ने पर उनके लंबे अनुभव को देखते हुए अपनी अपनी ड्यूटी कर्तव्य पूर्ण निष्ठा के साथ करते हुए और अधिक मेहनत से जनसेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान कार्यक्रम में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी ट्रैफिक क्राइम रेखा यादव, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान, सीओ कार्यालय श्यामपुर हेमेंद्र सिंह नेगी, सिओ ज्वालापुर आप्स निहारिका सेमवाल आदि अधिकारी गणों द्वारा भी मिठाई खिलाकर पदोन्नत एडिशनल सब इंस्पेक्टर्स को बधाई दी गई।