देहरादून

शराब पीकर ब्रेजा कार चलाने वाले की कार सीज कर की कार्यवाही

शराब पीकर सड़कों पर वाहन चलाने वालों को बक्शा नहीं जाएगा: एसएसपी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नए साल पर अलग अलग राज्यों भारी संख्या में पर्यटकों का उत्तराखंड में आवागमन रहता है। जिसमें कई लोग इस मौके पर अत्यधिक मात्रा में शराब पीकर अपने वाहन को सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई देते हैं जिससे सड़क दुर्घटनाओं का डर बना रहता है। वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा वाहन चेकिंग कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। आदेशों का अनुपालन करते हुए 28 दिसंबर को रात्रि के समय थाना रायवाला पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें वाहन चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त को वाहन संख्या UK 14 J 4448 ब्रेजा कार को शराब के नशे में तेज गति से व लापरवाही से चलाने व अनियंत्रित होने के कारण कार चालक ने पोल व हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल पर टक्कर मार दी। जिस पर तत्काल थाना रायवाला पुलिस द्वारा कार चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल करवाकर संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया। तथा वाहन को सीज कर दिया गया है। वहीं रायवाला थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि शराब के नशे में वाहन चलाने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम सुनील सैनी पुत्र हुकुम सैनी उम्र 56 वर्ष निवासी प्रतीतनगर रायवाला जनपद देहरादून बताया।

Related Articles

Back to top button