
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार शहर में रानीपुर मोड़ पर मित्सुबिसि के शो रूम के शटर में सांप घुस गया। यहां कार्यरत मोहित बिश्नोई को उसके पड़ोसी जहांगीर ने इसकी जानकारी मोबाइल पर दी। उस समय मोहित बिश्नोई हरिद्वार से बाहर थे। हरिद्वार आने पर जब मोहित बिश्नोई ने सावधानी पूर्वक शटर खोला तो सांप दिखाई नही दिया। उसके बाद वन विभाग से सम्पर्क किया तो वन विभाग ने अपने अनुभवी कर्मचारी संतन नेगी को सांप पकड़ने के लिये भेजा। सन्तन नेगी ने सांप पकड़ने के यंत्र द्वारा सांप को कुछ ही समय मे पकड़ लिया। सन्तन नेगी ने बताया कि इस सांप की प्रजाति को कील बेग कहते हैं। जो कि जल में पाया जाता है। यह सांप शटर में किसी नोकीली चीज के कारण यह कुछ घायल हो गया था, जिसे कुछ दिन चिकित्सा देकर इसे वन में छोड़ दिया जायेगा।