हरिद्वार
मायापुर चौकी प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को दी उत्तराखंड पुलिस व गौराशक्ति एप की जानकारी
रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। आज हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मायापुर चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल ने आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस व गौराशक्ति एप के बारे में जानकारी दी है। वहीं हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के दिशा निर्देश में लगातार हरिद्वार जनपद पुलिस स्कूली बच्चों से लेकर इंस्टिट्यूट के छात्र छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस व गौराशक्ति एप की जानकारी देकर जागरूक करने का काम कर रही है। तो वही क्षेत्र वासियों में भी मित्र पुलिस के प्रतीक भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। वहीं इस अवसर पर मायापुर चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल ने छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस व गौराशक्ति ऐप डाउनलोड करने एवं इसे संचालित करने के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गये उतराखंड पुलिस व गौरा ऐप के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा के क्षेत्र में प्रंशसनीय कदम है। इसके माध्यम से एक बटन दबाते ही उत्तराखण्ड पुलिस आपकी सहायता के लिए पहुंच जायेगी। उन्होंने छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्तियों से सोशल मीडिया के माध्यम से नहीं जुड़ना चाहिए और न ही सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ भी साइबर क्राईम बढ़ रहे हैं इसके लिए महिलायें साइबर पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।