देहरादून
ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता को यातायात पुलिस का यातायात सुरक्षा सप्ताह का आगाज़
वेद प्रकाश चौहान मुख्य सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(वेद प्रकाश चौहान) देहरादून। वर्तमान समय मे आम जनमान के जीवन मे ट्रैफिक का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है जिसके साथ समन्वय बनाकर चलना आम जनता के जीवन के लिए अहम है। आम जनता के जीवन को सुरक्षित बनाये रखने को यातायात नियमो का सही व कड़ा अनुपालन होना आवश्यक है,आम जनता को इन्ही यातायात नियमों का सही अनुपालन कर अपना व अपने परिवारजनों की जिंदगी बचाने की शिक्षा देने को आज दून पुलिस द्वारा यातायात सुरक्षा सप्ताह का आगाज़ करते हुए बाइक रैली निकाली। आज प्रातः साढ़े ग्यारह बजे राजधानी के रेसकोर्स पुलिस लाईन में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर द्वारा दून यातायात पुलिस द्वारा आम जनमानस को यातायात नियमो के बारे में जागरूक करने को मनाए जा रहे यातायात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे के नेतृत्व में यातायात पुलिस अधिकारी, सीपीयू टीम द्वारा निकाली जा रही बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद वह स्वयं भी हेलमेट पहन पुलिस अधीक्षक यातायात के पीछे बैठे। उक्त बाइक रैली में हिस्से ले रहे सभी पुलिस कर्मियों द्वारा हेलमेट पहन आम जनता को उनके द्वारा भी रोजमर्रा की जिंदगी में हेलमेट पहन कर ही सड़को पर निकलने की सीख दी गयी। यातायात पुलिस द्वारा मनाए जा रहे यातायात सुरक्षा सप्ताह आज 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलाया जाएगा।जिसमे यातायात पुलिस का मुख्य उद्देश्य बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के विषय मे आम जनता को जागरूक करना है। यातायात कर्मियों द्वारा राजधानी वासियों को हेलमेट की उपयोगिता, सीट बेल्ट पहन चौपहिया वाहन चलाने, सिग्नलो के अनुसार चलने, रैश ड्राइविंग न करने, स्पीड लिमिट से पार तेज़ गति से वाहन न चलाने, स्टंट न करने, शराब व नशे आदि का सेवन कर वाहन न चलाने जैसे विषयों पर आम जनता को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा सभी स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को भी यातायात के नियमो के प्रति जागरूक किया जाएगा।