हरिद्वार

ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल गोकुलपुर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

खेल जीवन में जरूरी: आरती सैनी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। नारसन विकास खंड के गांव गोकुलपुर में स्थित ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में मां सरस्वती मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मार्शल आर्ट वुशु की राष्ट्रीय कोच एवं डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन की सचिव आरती सैनी ने रीबन काट कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए आरती सैनी ने कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व है।खेलों से सामाजिक और राष्ट्र एकता और अधिक मजबूत होती है। वही खेलों से युवाओं का स्वास्थ्य अच्छा होता है और वे हष्ट-पुष्ट बनते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया कार्यक्रम चलाकर खेलों को बढ़ावा दिया है।इसी तरह से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई खेल नीति लाकर खिलाड़ियों को कई सुविधाएं दी है। जिससे राज्य में खेलों के प्रति युवाओं का आकर्षण बढ़ा है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक एसपी सिंह चौहान ने कहा कि विद्या का दान सबसे बड़ा दान है और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के लिए हमारी संस्था हमेशा अग्रणी रही है। स्कूल की प्रबंधिका सीमा सैनी ने कहा कि सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या ऋतु सैनी ने कहा कि भारत का विकास देश के खेत-खलियानों से ही होकर जाता है। इस अवसर पर प्रधान विनोद कुमार, पिंकू, जसवीर, मास्टर यशपाल, विजेंद्र, मनोज चौधरी, ओमवीर दिनेश एडवोकेट रुड़की आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button