हरिद्वार

सनातन संस्कृति से बच्चो को अवगत कराए: महामंडलेश्वर मोनिका सिंह

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
हरिद्वार। जूर्स कंट्री में रोहित चुग, मधु चुग, द्वारा पांच दिवसीय श्री भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर किन्नर मोनिका सिंह ने पंडित पवन कृष्ण शास्त्री का पुष्प अर्पित कर स्वागत किया एंव पूजा अर्चना में हिस्सा लिया, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर मोनिका सिंह ने भक्तों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि आज हमारे बच्चे पूजा पाठ जैसे संस्कार से बहुत दूर जा रहे है। माता पिता को चाहिए कि सनातन संस्कृति से बच्चो को अवगत कराए श्रीमद्भागवत कथा में बच्चो को जरूर लेकर आना चाहिए श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही भक्तों के कष्टों से छुटकारा मिलता है। परिवारों मे सुख समृद्वि का वास होता है। सभी को कथा का श्रवण करना चाहिए
भागवताचार्य पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि महामंडलेश्वर मोनिका सिंह भागवत परिवार से जुड़ी हुई हैं आध्यात्मिक ऊर्जा से ही संसार चलता है। रोहित चुग किरन खुराना, राम खुराना, योगिता मित्तल, पूनम कुमार, पूनम सैनी, शीतल सदाना, रिंकू खुराना, प्रीति खुराना, संगीता मदान, अंजू ओबेराय, श्रेष्ठा कुमार, अर्चना धींगरा, नवीन धींगरा,

Related Articles

Back to top button