हरिद्वार
रेलवे रोड हरिद्वार नाले के ऊपर रखे खोखा को हटाने पहुंचे अधिकारी सुप्रीम कोर्ट का आदेश देख लोटें वापस
वेद प्रकाश चौहान मुख्य सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(वेद प्रकाश चौहान) हरिद्वार। रेलवे रोड हरिद्वार नाले के ऊपर रखे खोखो को हटाने पहुँचे अधिकारी लेकिन सुप्रीम कोर्ट का आदेश देखकर बैरंग लोटना पडा, मौके पर बुलाया नगर आयुक्त को अधिकारी ने माना प्रशासन की लापरवाही है। सोमवार को अतिक्रमण हटाने पहुँची टीम ने शहर मे दहशत का माहौल पैदा कर दिया। जब प्रशासन को बिना विल्केन हटाने के आदेश प्रशासन को दिखाये प्रशासन मे अपनी लापरवाही मानकर तीन दिन मे विकल्प देना का आश्वासन नगर निगम ने दिया है। मौके पर लोक निर्माण नगर निगम, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ व कोतवाल आदि मौजूद थे।