
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने अवैध चाकू के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में अवैध चाकू के साथ घूम रहे एक आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पुराने रेलवे केबिन के पीछे से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया अभियुक्त पुनीत उर्फ बंटी पुत्र ज्ञानचंद लक्सर के शिवपुरी मोहल्ले का रहने वाला है, जिसके खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।