देहरादून

यातायात कर्मी की तत्परता से बची दो युवकों की जान

रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) देहरादून। यातायात कर्मी की तत्परता व सजगता से बीती 22 जनवरी को एक दोपहिया वाहन सवार दो युवकों के साथ अनजाने में हादसा होने से बच गया। जानकारी के अनुसार विगत हफ्ते बीती 22 जनवरी को बहल चौक को जाते मार्ग पर नैनीस बेकरी पर स्थित सिग्नल पर दोपहर के समय ड्यूटी पर तैनात यातायात कर्मी विजय प्रसाद रतूड़ी द्वारा उक्त मौके पर हुए एक कार व दोपहिया वाहन की टक्कर में घायल युवक की सहायता हेतु एम्बुलेंस को कॉल किया गया। जिसके 10 से 15 मिनट पर एम्बुलेंस जैसे ही नैनीस बेकरी के पास सिग्नल पर पहुंची तो सचिवालय की तरफ से आते एक दोपहिया वाहन सवार दो युवकों द्वारा पहले जाने की जल्दी में एम्बुलेंस के बगल से गाड़ी निकालनी चाही, कि इसी वह दोपहिया वाहन सवार युवक एम्बुलेंस के पिछले हिस्से में वाहन समेत फंस गए। इसी दौरान मौके पर यातायात नियंत्रित कर रहे यातायात कर्मी विजय प्रसाद रतूड़ी द्वारा तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस के सामने जाकर खड़े हो गए व एम्बुलेंस को रोक दोनों युवकों को निकलने में सहायता की।

Related Articles

error: Content is protected !!