हरिद्वार
गंगा घाट पर पुलिस ने की साफ सफाई, कप्तान सहित तमान आलाधिकारियों का रहा सहयोग
ऋषभ चौहान हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। सोमवार सुबह एसएसपी अजय सिंह द्वारा हरिद्वार के अन्य पुलिस ऑफिसर्स के साथ गोद लिए गए विष्णु घाट में साफ सफाई की गई। घाटों पर आ रहे श्रद्धालु भी साफ-सफाई की तारीफ किए बिना न रह पाए। हरिद्वार पुलिस के इस कार्य को प्रेरणा के तौर पर लेते हुए सभी ने घाटों को साफ रखने हेतु शत प्रतिशत सहयोग करने का भी वचन दिया गया। बता दे कि कप्तान अजय सिंह के साथ- साथ पुलिस अलाधियारिओ ने गंगा घाट की साफ सफाई में पूर्ण सहयोग किया। वही कप्तान अजय सिंह ने गोद लिए गए गंगा घाट की साफ सफाई करते हुए बताया कि घाट पर साइबर अपराध व नशे के विरुद्ध लोगों को प्रचार कर जागरूक करेंगे। और इसी के साथ साथ यात्रियों को अच्छी सुविधा साफ सफाई पर पाए इसका पूर्ण सहयोग करेंगे। बाहर से आए हुए यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए गंगा घाटों की सफाई करेंगे।