उत्तराखंड

जंगली फल खाने से बीमार हुए बच्चों का जिला अस्पताल में चल रहा है दवा उपचार

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उत्तराखंड/अयोध्या। बीकापुर शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय चवर ढार में सोमवार को शिक्षा ग्रहण करने आए आधा दर्जन बच्चों की जंगली फल खाने से तबीयत खराब हो जाने के बाद बच्चों का जिला चिकित्सालय में दवा उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल में बच्चों का उपचार कर रहे चिकित्सक आशीष पाठक ने बताया कि बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत है। अस्पताल में एडमिट करके दवा उपचार किया जा रहा है। तबीयत में सुधार है। खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में महिला शिक्षक की तैनाती है। सोमवार को महिलाओं का व्रत होने के चलते महिला शिक्षक विद्यालय नहीं आई थी। शिक्षामित्र विद्यालय में थे। शिक्षामित्र से जानकारी करने पर पता चला है कि बच्चों द्वारा विद्यालय में छुट्टी होने के बाद किसी जंगली फल का सेवन किया था। मंगलवार को विद्यालय पहुंचकर जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button