हरिद्वार
कां रवि शंकर झा को उत्कृष्ट सेवा के लिए मिला सम्मान, पूर्वांचल उत्थान संस्था में हर्ष की लहर

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(वेद प्रकाश चौहान) हरिद्वार। देहरादून के पटेल नगर थाना में तैनात कांस्टेबल नं 991 रवि शंकर झा पुत्र श्री देवेन्द्र झा को सराहनीय कार्य करने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रवि शंकर को सम्मानित किए जाने पर पूर्वांचल उत्थान संस्था के सदस्यों ने हर्ष जताया है। संस्था की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है। गौरतलब है कि उत्तराखंड पुलिस के जवान अनुज भ्राता कां नं 991 रविशंकर झा को पटेल नगर, देहरादून थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 447/2022 धारा 307 भा०द०वि में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सराहनीय योगदान के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है। इसकी जानकाजयरी मिलते ही पूर्वांचल उत्थान संस्था सदस्यों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय महासचिव बीएन राय एवं कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा सहित अन्य सदस्यों रवि शंकर झा का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि रविशंकर झा के सराहनीय कार्य से पूर्वांचल समाज का भी नाम रोशन हुआ है। ऐसे में पूर्वांचल उत्थान संस्था को रविशंकर झा पर गर्व है। संस्था के महासचिव बीएन राय ने कहा कि पूर्वांचल समाज के लोगों ने सदैव देशहित और समाज हित में बढ़ चढ़कर कार्य किया है। रविशंकर झा से प्रेरणा लेकर लोगों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। रविशंकर झा को बधाई देने वालों में समाजसेवी रंजीता झा, विभास मिश्रा, दिलीप कुमार झा, आचार्य उधव मिश्रा, पंडित भोगेंद्र झा, डॉक्टर निरंजन मिश्रा, ज्योतिषाचार्य त्रिपुरारी झा, डॉ नारायण पंडित, आशीष कुमार झा, राम सागर जायसवाल, राम सागर यादव, कामेश्वर यादव, रूप लाल यादव, और वरेन्द्रु झा अमरनाथ झा, अवधेश झा, संतोष झा पंडित विनय मिश्रा सहित अन्य सदस्य शामिल रहें।