हरिद्वार

अतिक्रमण व अव्यवस्थित पार्किंग के खिलाफ पुलिस कप्तान ने किया सड़को का निरीक्षण

जल्द व्यवस्था ठीक करने को प्रभारियों को निर्देश

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। राजधानी की सड़कों पर बढ़ते जाम, यातायात व अस्थाई अतिक्रमण को लेकर पुलिस कप्तान देहरादून अजय सिंह द्वारा खुद से राजधानी की सड़कों पर उतर वीक पॉइंट्स का जायज़ा लिया जा रहा है व अलग अलग थाना क्षेत्रों में जाकर अस्थाई अतिक्रमण करने वाले रेहड़ियों, दुकानों, अवैध व बेतरतीब पार्किंग व्यवस्था आदि हटा उन्हें दुरूस्त करने के लिये उन्होंने मौके पर ही सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया। जिस क्रम में कल बुधवार को पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा लाल पुल, शिमला बाईपास, आईएसबीटी, रिस्पना पुल आदि क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण कर उक्त स्थानों पर यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस कप्तान द्वारा उक्त क्षेत्रो के व्यापारी वर्ग से बातचीत कर उन्हें अपनी दुकानों के बाहर वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था बनाने हेतु जागरूक किया गया, जिससे यातायात के दबाव को कम किया जा सके। इस दौरान पुलिस कप्तान द्वारा उपस्थित अधिकारियो को जनपद के बाहरी व आन्तरिक मार्गों पर यातायात को बाधित करने वाले बॉटल नेकों को चिन्हित करते हुए उनकी फोटाग्राफी/वीडियोग्राफी कर डाटा कम्पाइल करने के निर्देश दिये गये, जिससे आने वाले समय में सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर उक्त स्थानो पर यातायात व्यवस्था के बेहतर प्रबन्धन के प्रयास किये जा सकें। इन दौरान पुलिस टीम द्वारा फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण करने वालों क्व खिलाफ चालान की कार्यवाही भी अमल में लाई।

Related Articles

Back to top button