हरिद्वार

समाज के कमजोर वर्ग की सेवा सबसे सराहनीय कार्य: पराग गुप्ता

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24#7)
(वेद प्रकाश चौहान) हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक सेवा प्रकल्पों के तहत समाज के कमजोर वर्गो के लिए 1 जनवरी से शुरू की गयी चाय नाश्ता व भोजन वितरण सेवा के तहत पुराना टिबड़ी फाटक के समीप प्रतिदिन गरीब बेघरों को चाय नाश्ता व भोजन वितरण किया जा रहा है। संस्था के संरक्षक अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश संयोजक समाजसेवी पराग गुप्ता व संजग अग्रवाल पंचवटी वाले ने बताया कि समाज के कमजोर वर्गो की सेवा सबसे सराहनीय कार्य है। सर्दी के मौसम में सड़कों के किनारे खुले आसमान के नीचे रहने वाले गरीब बेघरों को चाय नाश्ता व भोजन वितरण कर श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार प्रशंसनीय कार्य कर रही है। अन्य संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि संस्था द्वारा करीब कमजोर वर्ग की सेवा के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें गरीबों को गर्म कपड़ों का वितरण, झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए लेखन सामग्री व पाठय पुस्तकों का वितरण, निःशुल्क चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर जैसी गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर माध्विक मित्तल, महावीर मित्तल, रविन्द्र गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, आशीष गुप्ता, जयभगवान गुप्ता, अरविन्द अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, राजीव गुप्ता सहित संस्था के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!