हरिद्वार

एनयूजे आई की पत्रकारों को रेलयात्रा रियायत देने की मांग खारिज, देशव्यापी संघर्ष का ऐलान

वेद प्रकाश चौहान मुख्य सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(वेद प्रकाश चौहान) हरिद्वार।‌ माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश के पत्रकारों के लिए रेल यात्रा रियायत की सुविधा फिर से शुरू करने के एनयूजे (आई) यूनियन के अनुरोध को नज़रअंदाज़ कर दिया है। इसको लेकर यूनियन ने कड़ा एतराज जताते हुए देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए यूनियन के सभी का इकाईयों को एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करने का आव्हान किया गया है। देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव प्रसन्ना मोहंती ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश के पत्रकारों के लिए रेल यात्रा रियायत की सुविधा फिर से शुरू करने के अनुरोध को नज़रअंदाज़ करके उन्हें निराश किया है। वरिष्ठ नागरिकों को आयु वर्ग में संशोधन के साथ रियायत देने की योजना बनाई जा रही है। ऐसे में एनयूजे आई की मांग को नज़रअंदाज़ कर दिया गया है। इसका देशव्यापी विरोध होना चाहिए। प्रसन्ना मोहंती ने यूनियन की सभी इकाइयों से इसके अनुसार अपनी मजबूत आवाज उठाने की योजना बनाकर कार्य करने का आवाहन किया है।

Related Articles

error: Content is protected !!