कलियर

ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर स्टडीज पर प्रतियोगिता परिणाम घोषित, विजेताओं को किया गया सम्मानित

जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसरी) पिरान कलियर ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर स्टडीज रुड़की द्वारा 20 जनवरी एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका परीक्षा परिणाम 2 फरवरी को आयोजित किया गया है। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पहली बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। इस बार आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका कु० सुमायरा को ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर स्टडीज के चैयरमेन डॉ मौ उस्मान द्वारा रु 3500/ का चैक देकर सम्मानित किया गया है। वहीं द्वितीय स्थान पर कु० मुस्कान व तृतीय स्थान पर कु० शबनूर को ₹1100/- का चैक देकर सम्मानित किया गया है। चौथा स्थान प्राप्त करने पर आर्यन व रिहान को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है। ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर स्टडीज के चैयरमेन डॉ मौ उस्मान द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट व चैक देकर सम्मानित किया गया है। डॉ मौ उस्मान द्वारा बताया गया है कि भविष्य में भी संस्थान द्वारा समय समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहेगा। ताकि बच्चों को आगे बढ़ने कि दिशा में अग्रसर किया जा सके। इस अवसर पर समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

error: Content is protected !!