हरिद्वार

जयपुर चल रहे नेशनल खेल कराटे लीग में उत्तराखंड ने झटके चार मेडल

विभास सिन्हा मंडल सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(विभास सिन्हा) हरिद्वार। जयपुर में आयोजित नेशनल खेल कराटे चैंपियनशिप में अशिहरा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट्स के 11 खिलाड़ीयो ने भाग लिया। इसमे पूरे भारतवर्ष से 4000 खिलाड़ीयो ने भाग लिया। हरिद्वार अशिहरा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट्स के 11 खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड और 2 ब्राऊन मेडल ला कर हरीद्वार उत्तराखण्ड का नाम रौशन किया। आशिहरा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट्स के उत्तराखण्ड चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि निहाल शर्मा 14 से15 वर्ष के वर्ग में महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और झारखंड के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया तो वही 13 वर्ष वाले वर्ग में अथर्व गुप्ता ने बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, जयपुर के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। 6 वर्ष के वर्ग मे वैदेही ने राजस्थान के खिलाड़ी को पराजित कर ब्रोंज मेडल हासिल किया। 16 से 17 वर्षीय वर्ग में लक्ष्य वर्धन ने पंजाब और जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी को हराकर ब्रोंज मेडल पर कब्जा किया। इसके अतिरिक्त अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियो को पदक देकर सम्मानित किया गया। जयपुर में आयोजित इस नेशनल खेल कराटे चैंपियनशिप मे भाग लेने वालो मे श्रेयसी भारद्वाज, हर्षित कुमार पाली, जागृति शर्मा, माधव शर्मा, अभिराज, कुलश्रेष्ठ, भावेश प्रजापति इन सभी खिलाड़ी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करके प्रतिभाग मेडल प्राप्त किया। अमित कुमार चौधरी ने बताया कि यह बहुत ही शानदार जीत और खिलाड़ीयो ने जीतने के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अशिहरा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट्स के सदस्यों मे जयप्रकाश शर्मा, श्वेता सुमन चौधरी, राजमती देवी, संजय शर्मा, संदीप पाठक इन सभी ने मिलकर सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया

Related Articles

Back to top button