रुड़की

इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनने वाले फुटपाथ का मेयर ने किया शुभारंभ

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने पीडब्ल्यूडी मार्ग स्थित मंदिर के समीप बनाए जा रहे इंटरलॉकिंग फुटपाथ का कार्य शुभारंभ करते हुए कहा कि इसके बनने से जहां लोगों को आवाजाही में आसानी होगी, वहीं इससे यहां की सुंदरता भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि नगर के अनेक मार्गों पर फुटपाथ बनाए जाने को लेकर वह पूरी तरीके से गंभीर है और अनेक ऐसे मार्गों को चिन्हित कर शीघ्र ही फुटपाथ बनाने का कार्य आरंभ किया जाएगा, जिसके बनने से नगर के विभिन्न मार्गों के साथ ही यहां की सौंदर्यता भी बढ़ेगी। पार्षद दया शर्मा एवं प्रतिनिधि जेपी शर्मा ने कहा कि वह अपने वार्ड के विकास व सौंदर्यकरण को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। उनके द्वारा लगभग डेढ़ सौ मीटर इंटरलॉकिंग टाइल्स फुटपाथ का निर्माण कराया जा रहा है। इसके बनने से यहां पर आने जाने वाले लोगों को आसानी होगी। इस अवसर पर विनोद कुमार शर्मा, चेतन कुमार, हरीश कुमार, कलीम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!