पिरान कलियर
पत्रकारिता की आड़ में अवैध वसूली करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाई की मांग: अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी
जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। पत्रकारिता के गिरते स्तंभ को बचाने के लिए कई रजि० प्रेस क्लब ने न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर के महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार जावेद अंसारी के कार्यालय पर अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी के नेतृत्व में जिसकी अध्यक्षता प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष श्रवण कुमार झा ने की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों प्रेस क्लब के पदाधिकारियो ने भाग लिया एवं उपस्थित गणों ने पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने के लिए कई अहम फैसले लिए गए, जिसमे जो लोग पत्रकारिता की आड़ में अवैध धंधे कर रहे है और थानों चौकियों के इर्द गिर्द रह कर गरीब लोगो को भयभीत कराकर उनसे अवैध वसूली करते है उन्हे एक अभियान के तहत चिन्हित कर बेनकाब कर उनके खिलाफ कार्यवाई की मांग की जाएगी। और पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने के लिए अपना योगदान दिया जाएगा।बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए पत्रकारिता को मजबूत कर जनहित मुद्दो को उठाने और ईमानदारी के साथ पत्रकारिता करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी, उपाध्यक्ष सरवर सिद्दीकी, महासचिव जावेद अंसारी, कोषाध्यक्ष जावेद साबरी,सचिव तौकीर आलम एवं सदस्यो सहित स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट अध्यक्ष मनोज कश्यप व इंडियन रिपोर्टर क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब खान, प्रेस क्लब महानगर रुड़की अध्यक्ष हरि ओम, प्रेस क्लब रुड़की अध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रेस क्लब हरिद्वार अध्यक्ष श्रवण कुमार झा प्रेस क्लब लक्सर अध्यक्ष इतेश धीमान, जिला प्रेस क्लब हरिदार अध्यक्ष राकेश वालिया और भगवानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष राव अकरम खां, प्रेस क्लब मंगलौर अध्यक्ष अकील अहमद सहित सभी पदाधिकारियो ने पीत पत्रकारिता और दलाली करने वालो के खिलाफ कार्यवाई की मांग करने में अपना पूर्ण समर्थन दिया।