हरिद्वार

धूमधाम से मनाया गया सामूहिक छट पूजा महोत्सव

दिलीप गुप्ता हरिद्वार सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(दिलीप गुप्ता) हरिद्वार। कार्तिक माह में मनाया जा रहा ये महोत्सव लोग अपने बच्चो के लंबी उम्र के लिए ये छट पूजा महोत्सव मनाया जाता है। इस व्रत को करने मै बड़े कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इस पूजा में लक्सर के अमरीश गर्ग (नगर पालिका चेयमैन) नरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर राय, अरुण तिवारी, मनोज तिवारी इस समारोह में शामिल हुए। यह व्रत चार दिनों का ब्रत होता है जिसमें महिलाएं पहला दिन फलाहार व्रत रह कर और उसके बाद दूसरे दिन निरा जल व्रत रहकर तीसरे दिन के सायं कालीन को सूर्य अस्त होते हुए। भगवान सूर्य नारायण को जल से अर्क देकर छट पूजा को विधि विधान से करने के बाद चौथे दिन प्रातः काल सूर्य उदय होने से पहले गंगा स्नान करके। उगते हुए सूर्य भगवान को अर्क देकर व्रत को खोलती है, तब इसी तरह जाकर छट व्रत पूजा सम्प्पन होता है।

Related Articles

Back to top button