लक्सर

फाइनेंसर कर्मी से लूट करने वाले दो शातिर आरोपी चढ़े मंगलौर पुलिस के हत्थे

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने बीती 27 जुलाई को एक फाइनेंसर कर्मी के साथ लूट को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। दरअसल आपको बता दें की बीती 27 जुलाई को संदीप निवासी देवबंद जिला सहारनपुर ने अपनी मोटरसाइकिल सहित 76000 और अन्य दस्तावेज अज्ञात बदमाशों द्वारा छीन कर ले जाने के मामले में मगलौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था जिस पर तभी से पुलिस टीम अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी थी वही आज पुलिस टीम के हाथ सफलता लगी है पुलिस टीम ने दो आरोपियों को लंढौरा क्षेत्र सोनाली पुल से गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने लूटी गई, मोटरसाइकिल और 4380 रुपये भी नगद बरामद किए पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कावड़ मेला के दौरान फाइनेंसर कर्मी की रैंकी कर रहे थे, और समय आने पर उसके साथ लूट करने की प्लानिंग भी कर रहे थे लेकिन कावड़ मेला में ज्यादा भीड़ होने के कारण वह फाइनेंसर के साथ लूट नहीं कर पाए, और कावड़ मेला समाप्त होने के बाद उन्होंने 20 जुलाई को मौका मिलने पर उन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मुन्ना खेड़ी स्थित सुनसान स्थान पर फाइनेंसर कर्मी के साथ लूट को अंजाम दिया। उन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया फाइनेंसर के विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की उस समय फाइनेंसर कर्मी के पास 60 हजार रुपये थे जो कि उन्होंने आपस में बांट लिए और जो शेष पैसे बचे थे वह बरामद किए गए हैं। बता दे पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार अन्य आरोपी उत्तर प्रदेश के किसी कारागार में निरुद्ध है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी निक्की पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम मुबारकपुर अलीपुर व मनीष पुत्र शेर सिंह निवासी खेड़ा थाना कोतवाली लक्सर के निवासी हैं। वहीं फरार आरोपी विपिन पुत्र सोनू व विपिन पुत्र रूप सिंह निवासी नगला सलारू कोतवाली मंगलौर के निवासी है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक हाकम सिंह, कांस्टेबल सुशील, कांस्टेबल राजेश देवरानी, कांस्टेबल जफर हुसैन कांस्टेबल सोहन मेहरा सी आई यू रुड़की की टीम शामिल रही।

Related Articles

Back to top button