लक्सर
पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की संपत्ति जप्त, लक्सर पुलिस ने की कुर्की
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। बीती 16 अक्टूबर को लक्सर नगर में पुलिस जवानों पर फायरिंग करने वाले इनामी फरार बदमाशों के घरो पर ढोल बजाकर लक्सर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई को दिया अंजाम। बता दे पुलिस पर फायरिंग करने के बाद ये तीनो बदमाश फरार चल रहे थे शातिर तीनों बदमाश पुलिस से बचने के लिए अपना लगातार ठिकाना बदलते रहे जबकि लक्सर पुलिस घटना में शामिल कई बदमाशों को पहले ही जेल का रास्ता दिखा चुकी है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि फरार इनामी अभियुक्तों के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा कुर्की लिए के वारंट जारी किए गए। वही एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में तीनो अभियुक्त जावेद पुत्र इदरीश, फुरकान पुत्र शौकत निवासीगण लण्ढौरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारिन व साबिर पुत्र रकमुद्दीन निवासी रामगढ़ टिकरी थाना नकुड़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के घरों पर ढोल बजाकर उनके घरों में कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई गई है।