हरिद्वार
छापा: क्लीनिक छोड़ भागा फर्जी डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग टीम ने की कार्रवाई
ऋषभ चौहान हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में लोगों की जान जोखिम में डाल रहे डॉक्टर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्यवाही की है। बता दे कि हरिद्वार बस स्टैंड के पास अवैध रूप से चल रहे फर्जी डॉक्टर के क्लीनिक पर आज शाम 6 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अचानक छापा मारा। जिसके बाद टीम को आते देख मौके से अपना क्लीनिक खुला छोड़ फर्जी डॉक्टर फरार हो गया। वही मामले में एडिशनल सीएमओ अनिल वर्मा ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक की शिकायत पर अपनी टीम के साथ पहुंचे जहां देखा गया भनक लगते ही डॉक्टर फरार हो गया और अपना क्लीनिक खोला ही छोड़ गया, जिसके बाद फर्जी डॉक्टर का क्लीनिक बंद कराया गया और बताया कि अगर भविष्य में डॉक्टर अवैध रूप से क्लीनिक चलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। और कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अवैध रूप से क्लीनिक वाले सावधान हो जाएं अन्यथा स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही में देरी नहीं रहेगी।