लक्सर

डॉ० भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को सार्वजनिक जगह पर रखने पर पुलिस ने किया 30 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। खबर हरिद्वार के लक्सर से हैं जहां बीते दिन खानपुर के ब्राह्मण वाला उर्फ टांडा जलालपुर गांव में कुछ लोगों द्वारा एक सार्वजनिक जमीन पर डॉ० भीमराव अंबेडकर की मूर्ति रखे जाने को लेकर गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिस पर भारी पुलिस बल के साथ लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल और सीओ मनोज कुमार ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मश्क्कत के बाद ग्रमीणों की आपसी सहमति से सार्वजनिक जमीन पर रखी गई मूर्ति को हटवा दिया था, साथ ही सख्त निर्देश दिए थे की सार्वजनिक और ग्राम पंचायत या किसी सरकारी जमीन पर बिना परमिशन के मूर्ति को नहीं रखेंगे, बावजूद इसके फिर एक पक्ष के कुछ लोगों ने मूर्ति को वही रख दी। जिस पर मामले को गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ व सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वालों पर कार्रवाई के सख्त निर्देश लक्सर प्रशासन को दिए। वही लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर ने पुलिस टीम के साथ मूर्ति को सार्वजनिक जमीन से हटाकर कब्जे में लिया गया साथ ही सुरक्षा के लिहाज से मूर्ति को खानपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। खानपुर थाना अध्यक्ष रविंदर कुमार ने बताया पूरे प्रकरण में माहौल बिगाड़ने वाले कुछ नामजद सहित 25 से 30 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच जारी है।

Related Articles

error: Content is protected !!