लक्सर

लक्सर पुलिस ने की शराब तस्करों पर कार्यवाही, दो गिरफ्तार

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब बनाने व तस्करी करने आरोपियों के खिलाफ एक टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना पर अलग अलग जगहों पर छापेमारी करते हुये दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जहां पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से देसी और कच्ची शराब बरामद की। लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया की मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस की एक टीम का गठन किया गया है। पुलिस की गठित टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले व तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस की गठित टीम ने सोपरी गांव के पास छापे मारी करते हुए एक आरोपी संजय कुमार पुत्र विजेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया आरोपी संजय लक्सर के रामपुर रायघटी गांव का रहने वाला है जिसे 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया एक और आरोपी संजय पुत्र इलमचंद को पोस्ट ओसपुर पानी की टंकी के पास से 34 पव्वे देसी शराब दबंग मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। जो टीकमपुर गांव का निवासी है। उन्होंने बताया आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में एसआई मनोज नौटियाल, एसआई अशोक रावत, कांस्टेबल जगत कांस्टेबल दीपक कांस्टेबल अनिल व अरविंद चंदेल आदि शामिल रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!