हरिद्वार

ज्वालापुर पुलिस के हत्थे चढ़ा, 9 ग्राम अवैध स्मैक के साथ युवक

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। पुलिस उप–महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने हेतु अभियान चलाकर नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर द्वारा समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों को अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा कोतवाली ज्वालापुर में सभी चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं। जिस क्रम में चौकी रेल टीम द्वारा एसआई प्रवीण रावत, प्रभारी चौकी रेल के नेतृत्व में लालपुल नहर पटरी के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति जो पुलिस कर्मियों द्वारा चेकिंग को देखकर सकपका कर भागने लगा, जिसे शक होने पर मौके पर पकड़ लिया गया, पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछा तो, उसने अपना नाम मोहसीन उर्फ बागा पुत्र मुस्तकीम निवासी मनीदारो की मस्जिद के पास पीठ बाजार, मोहल्ला कस्साबान ज्वालापुर हरिद्वार तथा उक्त व्यक्ति की जामा तलाशी लेने पर उसके पास से 9 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर मु0अ0सं0 31/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थो की बिक्री में जेल जा चुका है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में एसआई प्रवीण रावत, कां निर्मल सिंह, कां आलोक नेगी, कां गणेश तोमर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button