डॉ० नरेश चौधरी को किया गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित, एसएसपी ने भी दी बधाई
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर विभागाध्यक्ष एनाटॉमी, इंडियन रेड क्रॉस के सचिव डॉ० नरेश चौधरी का कोरोना काल में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। डॉ० नरेश चौधरी ने कोरोना काल को लेकर लाखो की तादात में लोगो को वैक्सीन भी लगाई, जिससे लोगो को वैक्सीन लगाकर लोगो को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सकें। जिसके लिए डॉ० चौधरी को हरिद्वार ही नही अपितु उत्तराखंड की कई सामाजिक संस्थाओं ने उन्हें उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया। आज जनपद हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर भव्य परेड के उपरांत जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे द्वारा ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर विभागाध्यक्ष एनाटॉमी, इंडियन रेड क्रॉस के सचिव डॉ० नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। डॉ० नरेश चौधरी को पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने भी विशेष रूप से बधाई दी।