उत्तराखंड

पौड़ी पुलिस ग्राम सुरक्षा समिति के साथ मिलकर साइबर सुरक्षा पर कर रही जन जागरूकता गोष्ठी

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) पौड़ी। पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में ग्राम सुरक्षा समिति के साथ मिलकर स्थानीय ग्रामीणों को साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट और महिला सुरक्षा के लिए जन जागरूक करने और ऐसे अपराधों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल के द्वारा थाना क्षेत्र के गांवो में ग्राम सुरक्षा समिति ओर महिला मंगल दल तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट और महिला सुरक्षा पर जन जागरूकता गोष्ठियां की जा रही है।

Oplus_131072
इस अवसर पर ग्राम मेदनी में थानाध्यक्ष ने ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों ओर महिला मंगल दल की महिलाओं तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट और महिला सुरक्षा, बच्चो में लेगिंग अपराधो से बचाव, गुड टच बेड टच के संबंध में ग्रामीणों को जनजागरूक किया गया तथा सभी को जनजागरुकता पाॅपलेट भी वितरित किए गए। जहां पर उनके द्वारा महिलाओं और ग्रामीणों से आग्रह किया की वितरित किए गए पापलेट को गांव के पंचायत भवन, बारात घर में चस्पा कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रचारित करें। इस अवसर पर थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल ने बताया की आज के इंटरनेट ओर तकनीकी युग में गांवों के भोले भाले लोग आसानी से डिजिटल अरेस्ट और साइबर अपराध के जाल में फंस जा रहे है।
Oplus_131072
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए बताया की किसी भी दशा में अपने मोबाइल फोन के पिन नंबर और ओटीपी को अनजान व्यक्ति को शेयर न करे ओर अनचाहे इंटरनेट लिंक पर न जाएं, ग्रामीणों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की ऐसे मामलो में अधिक जानकारी ओर सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर 1930,1090 ओर 112 पर संपर्क करे, ग्राम सुरक्षा समिति मेदनी ने आज आयोजित हुई। गोष्ठी को प्रासंगिक बताते हुए थाना रिखणीखाल पुलिस का धन्यवाद भी ज्ञापित किया है। आयोजित गोष्ठी में ग्राम प्रहरी
दिलबर सिंह, विलम सिंह, भगत सिंह, रामी देवी, सुनीता देवी, भिखारी सिंह ओर हेड का० सुरजीत, का० देवेश ओर हरेंद्र रावत शामिल रहे। जन जागरूकता अभियान आगे भी थाना क्षेत्र के गांवो में लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button