बाबा का भेष धारण कर राजधानी में घूम रहे कुल ढोंगी गिरफ्तार, 1 बंगलादेशी ढोंगी बाबा भी गिरफ्तार
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। हिन्दू धर्म मे जहां भगवाधारियों की इज्जत होती है वहीं उन्ही भगवाधारियों का भेष धारण कर आम जनता की आस्था, श्रद्धा व भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले ढोंगी बाबाओं की तादाद में बीते कुछ वर्षों में इजाफा हुआ है। वहीं ऐसे मामले भी है जहां बाहरी राज्यों में अपराध कर पुलिस से बचने को कई अपराधी भगवा धारण कर उत्तराखंड में भी शरण ले रहे है तो वहीं आपराधिक प्रवृत्ति के चलते उत्तराखंड में भी लोगो से धोखाधड़ी कर रहे है, जिसके चलते उत्तराखंड में भी अपराध का ग्राफ बढ़ने की आशंका लगातार प्रबल हो रही है। ऐसे ही नकली भेषधारियो के विरुद्ध मुख्यमंत्री के आदेश पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत आज जब कप्तान अजय सिंह द्वारा स्वयं राजधानी की सड़कों पर बाबा भेष धरे लोगो से ज्योतिष शास्त्र की जानकारी ली तो उनके दांतो तले जीभ फंस गई,नतीजन कोई उत्तर देते नही बन पाया। पुलिस ने अपनी कार्यवाही में बाबा का ढोंग करने वाले ऐसे कुल 25 ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत कप्तान अजय सिंह द्वारा अपनी टीम एक सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में साधु-संत का भेष धारण कर महिलाओं व युवाओ को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत अथवा घरेलु समस्याओं का निदान करने का प्रलोभन देकर उन्हें वशीभूत करते हुए ठगी की घटनाओ को अजांम देने वालो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के आदेश दिए है। जिस क्रम में आज शुक्रवार को पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा स्वयं नेहरूकालोनी क्षेत्र में जाकर साधु-संतों का भेष धारण कर सडक किनारे बैठे व्यक्तियों से व्यक्तिगत रूप से पूछताछ की और उनसे उनके व्यावसायिक जानकारी ली तो वह सभी कप्तान को कोई सन्तोषजनक उत्तर नही दे पाए न ही ज्योतिष शास्त्र की शिक्षा से सम्बन्धित कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाये। जिस पर अजय सिंह द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों से उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही के आदेश दिए। जिस पर उन सभी व्यक्तियों को पुलिस द्वारा मौके से हिरासत में लेते हुए उन्हें 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए साधु-संतों के भेष में घूम रहे 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही के तहत सहसपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में बाबा के भेष में घूम रहा 01 बाग्लादेशी नागरिक रूकन रकम उर्फ शाह आलम (26), पुत्र आबूर, निवासी ग्राम साखीपुर, जिला टंगाईल, ढाका, बांग्लादेश को भी गिरफ्तार किया है। जिसके विरूद्ध थाना सहसपुर पर विदेशी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार ढोंगी बाबाओ में 20 से अधिक व्यक्ति अन्य राज्यो के रहने वाले हैं।