हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भूपतवाला से 13 वर्षीय बालिका हुई लापता, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल प्रभाव से पुलिस तलाश में जुटी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार कोतवाली नगर भूपतवाला क्षेत्र से एक 13 वर्षीय बालिका लापता हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन किसी तरह से कोई जानकारी नहीं मिल सकी। जिस पर बालिका के परिजनों ने हरिद्वार नगर कोतवाली पहुंच पुलिस को सूचना दी। जहां वरिष्ठ उप निरीक्षक नन्द किशोर ग्वाड़ी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मामला दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं वरिष्ठ उप निरीक्षक नन्द किशोर ग्वाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 03.12.2025 को भूपतवाला सप्तऋषि पुलिस चौकी क्षेत्र से एक 13 वर्षीय बालिका शाम करीब 5 बजे अचानक से घर से कहीं चली गई है। जिसकी सूचना दिनांक 04.12.2025 को बालिका के पिता द्वारा कोतवाली में दी गई सूचना के आधार पर तत्काल मामला दर्ज कर पुलिस बालिका की तलाश में जुट गई है। वहीं बालिका के लापता होने के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बालिका के परिजनों ने पुलिस को सूचित करते हुए सकुशल बरामद किए जाने की गुहार लगाई है। वहीं वरिष्ठ उप निरीक्षक नन्द किशोर ग्वाड़ी द्वारा परिजनों को भरोसा दिलाया है कि पुलिस बालिका की तलाश में जुटी हुई है। किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त होने पर परिजनों को सूचना दे दी जाएगी।











