हरिद्वार

40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में 22वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय, वाहिनी पुलिस तैराकी एवं क्रॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आज (यानी) बुधवार को 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के प्रांगण में स्थित जीवन रक्षक प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित 03 दिवसीय अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस तैराकी एवं क्रॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता-2024 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अमित कुमार सिन्हा (आईपीएस) अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन पुलिस मुख्यालय देहरादून, विशेष प्रमुख सचिव (खेल) उत्तराखण्ड शासन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा किया गया। प्रदीप कुमार राय आयोजन सचिव, सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार सुरजीत सिंह पँवार उप सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।

प्रतियोगिता में सम्मिलित विभिन्न जनपदों एवं वाहिनियों के प्रतिभागियों द्वारा सुन्दर मार्च-पास्ट कर मुख्य अतिथि का मानप्रणाम किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा खेल के शुभारम्भ की औपचारिक घोषणा की गयी। 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में आयोजित इस 03 दिवसीय तैराकी एवं क्रॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता में 09 जनपद, 05 वाहिनियों तथा एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून व उत्तराखण्ड रेलवेज सहित कुल-16 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। मार्शल बीरेन्द्र सिंह कठैत द्वारा सभी टीमों को मार्च-पास्ट कराया गया एवं प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को खेलभावना व अनुशासन के साथ प्रतिभाग करने की शपथ दिलाई गयी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने के उपरान्त मुख्य अतिथि महोदय द्वारा 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में अधिकारी, कर्मचारियों के कल्याणार्थ निर्मित केन्द्रीय पुलिस कल्याण भण्डार के नवीन भवन एवं सप्तपदी स्थल के जीर्णोद्वार कार्य का उद्घाटन किया गया।

तैराकी प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 12 जून को आयोजित 1500 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर बटर फ्लाई, 200 मीटर फ्री स्टाइल, 200 मीटर बैक स्ट्रोक, 200 मीटर ब्रेस्ट स्टोक, 50 मीटर बैक स्ट्रोक एवं 4×200 मीटर फ्री स्टाइल रिले में आईआरबी द्वितीय देहरादून, एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट एवं 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के प्रतिभागियों का दबदबा रहा। प्रदीप कुमार राय, आयोजन सचिव, सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता के अगले दिवस 13 जून को प्रातः 0500 बजे से महिला, पुरुष 10 किमी क्रॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता प्रारम्भ हो जायेगी, जिसके लिए वांछित समस्त कार्यवाही, तैयार पूर्ण कर ली गयी हैं। साथ ही समय 0800 बजे से प्रारम्भ होने वाली तैराकी प्रतियोगिता के अन्तर्गत 400 मीटर व्यक्तिगत मिडले, 800 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर बैक स्ट्रोक, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 50 मीटर बटर फ्लाई, 100 मीटर फ्री स्टाइल एवं 4×100 मीटर मिडले रिले प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

वहीं 14 जून को प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि जन्मेजय खण्डूरी आईपीएस पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय, यूपीसीएल, सचिव उत्तराखण्ड पुलिस सपोर्टस कंट्रोल बोर्ड द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर प्रमेन्द्र डोबाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार, श्रीमती पूजा पंवार उपवा उपाध्यक्षा 40 पीएसी,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमाण्डर डॉ सरिता नेगी पँवार, सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक रेलवेज, डॉ० चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी अपर निदेशक स्वास्थय, सुश्री अरुणा भारती उप सेनानायक एटीसी हरिद्वार, स्वतंत्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार, स्वप्न किशोर पुलिस अधीक्षक देहात हरिद्वार, जितेन्द्र मेहरा अपर पुलिस अधीक्षक सदर हरिद्वार, शान्तनु पराशर पुलिस उपाधीक्षक ज्वालापुर हरिद्वार, जुही मनराल पुलिस उपाधीक्षक नगर हरिद्वार, नरेन्द्र पंत पुलिस उपाधीक्षक रूड्की, श्वपन किशोर पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार, डॉp सुब्रत अरोड़ा, डॉ० अमन गुप्ता, समाज सेवी जनपद हरिद्वार, वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पाण्डेय, डॉ राधिका नागरथ टाइम्स ऑफ इण्डिया हरिद्वार राजपाल सिंह रावत शिविरपाल, ओमप्रकाश, महिपाल सिंह, अनुपमा राणा, राकेश सिंह धीमान, कमल सिंह सभी दलनायक एवं विक्रम सिंह भण्डारी, सू० सैन्य सहायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button