अमर शहीदों को नमन करने का दिन है 26 जनवरी: सुनील सेठी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने झंडा फहरा कर सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दी। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने इस अवसर पर कहा कि 26 जनवरी वो ऐतिहासिक दिन है जो हर भारतवासी के लिए गौरवशाली दिवस है। इस दिन हमे भारत माता को प्रणाम करने के साथ साथ देश पर अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले बलिदानी अमर सैनिकों को नमन कर उन्हे श्रद्धांजलि देने का अवसर होता है। हमारे देश की आजादी से लेकर संविधान लागू होने तक अमर शहीद आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत है आज उन्ही की बदौलत हम इस पर्व को धूमधाम से मना पा रहे है। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने इस अवसर पर सभी देश वासियों प्रदेश वासियों हरिद्वार की जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए देते हुए कामना कि हमारा देश विकसित हो सभी देशवासी खुशहाल हो इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ट व्यापारी नेता मयंक मूर्ति भट्ट, खड़खड़ेवर व्यापार मंडल अध्यक्ष भूदेव शर्मा, ऑटो यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा, आकाश पूरी, पवन पांडे, रवि बांगा, धर्मपाल प्रजापति, राकेश सिंह, संजू प्रजापति, गौरव शर्मा, बंटी प्रकाश, नंदलाल, नीरज पाल, रमन कुमार, गौरव शर्मा, कुलदीप सिंह, विनोद गिरी, राजू सेठी, दीपक कुमार, राहुल शर्मा, अनिल कोरी, मनोज कुमार, राकेश सिंह सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।