रैश ड्राइविंग में 30 वाहन सीज, वसूला 2 लाख 35 हज़ार रुपये का जुर्माना
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। राजधानी देहरादून में रात्रि के अंधेरे में शहर में हुड़दंग करने वालो, रैश ड्राइविंग कर स्वयं संग अन्य लोगो का जीवन खतरे में डालने व पुलिस की नाक के नीचे यातायात नियमो की अनदेखी करने वालो, शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हो हल्ला करने वालो के खिलाफ पुलिस कप्तान अजय सिंह ‘फर्स्ट डे एक्शन मोड’ में बने हुए है, जिसके लिए उनके द्वारा अपनी सभी थाना कि चौकी स्तरीय टीम को रात्रि में गश्ती व चेकिंग को कड़े करने को कहा है। जिस क्रम में उनकी सम्पूर्ण पुलिस टीम रात को शहर भर में सघन चेकिंग अभियान चला रही है।
पुलिस कप्तान के इस आदेश के क्रम में कल बुधवार को सभी थाना क्षेत्र पुलिस द्वारा रात्रि में सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए अलग अलग थाना क्षेत्रों में रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव व संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एम०वी०एक्ट तथा पुलिस एक्ट तहत सम्बन्धित व्यक्तियों के चालान किये गये। इस दौरान पुलिस द्वारा एम०वी०एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 508 चालान किये गये। जिसमें रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव में 30 वाहन सीज, यातायात नियमों के उल्लंघन में 16 वाहन सीज किये।
पुलिस टीम द्वारा 95 कोर्ट चालान तथा 383 नगद चालान करते हुए लोगो को 2 लाख 35 हज़ार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, अवरोध उत्पन्न करने तथा हुडदंग करने वाले 134 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनसे 36 हज़ार 250 रुपये जुर्माना वसूला गया।