हरिद्वार

40वीं वाहिनी पीएसी आपदा राहत दल ने बचाई 22 जानें

देवदूत बनकर पहुंची 40 वीं वाहिनी पीएसी की रेस्क्यू टीम

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। हरकी पैड़ी के समीप कुछ कावड़िए, नदी का जल स्तर कम होने पर गंगाजी के बीचों बीच स्नान कर रहे थे, अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने पर आनन-फानन में 22 कावड़िए जान बचाने के लिए गंगाजी के बीचों बीच बने अलग—अलग दो पिलरों के ऊपर चढ़ गए, जलस्तर बढ़ने के कारण कावड़िए घबरा गए व जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे। ड्यूटी पर उपस्थिति आपदा राहत दल 40वीं वाहिनी पीएसी की टीम को सूचना मिलते ही, टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, मौके पर पहुंच कर जान की परवाह न करते हुऐ, गंगा जी में फंसे सभी 22 कावड़ियों को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल रेस्क्यू कर बचाया गया, वहां पर मौजूद सभी प्रत्यक्षदर्शियों, मीडिया कर्मियों, गंगा सभा हरिद्वार के पदाधिकारियों व उच्चाधिकारियों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंशा की गई। रेस्क्यू टीम में अपर गुल्मनायक मनेंद्र कुमार, हैड कॉन्स्टेबल मुकेश सिंह, हैड कॉन्स्टेबल योगेश मेहरा, कांस्टेबल विनोद सिंह, कॉन्स्टेबल नीरज देवली, सम्मिलित थे। मौके पर मौजूद दलनायक महिपाल सिंह आपदा राहत दल 40 वीं वाहिनी पीएसी के कुशल निर्देशन में रेस्क्यू कार्य युद्ध स्थल पर सकुशल संपन्न कराया गया।

Related Articles

Back to top button