40वीं० वाहिनी पीएसी में खेला गया था अन्तरजनपदीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट, एसएसपी से मिली उपविजेता टीम
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। तीन दिवसीय 22वीं उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय, वाहिनी पुलिस वालीबॉल क्लस्टर (वालीबॉल, सेपक टाकरा) प्रतियोगिता-2024 के वालीबॉल वर्ग में उपविजेता बनकर लौटी हरिद्वार पुलिस टीम के खिलाड़ियों ने आज कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल संग उनके कैंप ऑफिस में मुलाकात की। इस दौरान डोबाल द्वारा खिलाड़ियों एवं टीम कोच की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि इस बार ठीक है लेकिन अगली बार विजेता ट्रॉफी जीतकर आओ। डोबाल द्वारा सभी खिलाड़ियों का व्यक्तिगत परिचय लेते हुए खेल सुधार के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया एवं अन्त में सभी टीम सदस्यों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई। वालीबॉल फाइनल मुकाबले की मजबूत दावेदार जनपद हरिद्वार पुलिस टीम कड़े मुकाबले के बाद जनपद देहरादून से 3-2 से मुकाबला हारकर चैम्पियनशिप की उपविजेता बनी थी।











