हरिद्वार

भगवान श्री चंद्राचार्य की 529वीं जयंती धूमधाम से पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा में मनाई

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार गुरु नानक जी के बेटे और श्री उदासीन संप्रदाय के संस्थापक भगवान श्री चंद्राचार्य की 529 जयंती श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा राजघाट कनखल में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर चंद्राचार्य चौक और उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा कनखल में भगवान श्री चंद्राचार्य के विग्रह में पूजन किया गया वैदिक मंत्र के साथ पूजन किया गया। इस अवसर पर अखाड़ा के महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद महाराज, महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज, महामंडलेश्वर संतोषानंद महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी, महंत भक्त रामदास, महंत जयेंद्र मुनि महाराज, महंत प्रेमदास महाराज, कोठारी महंत गोविंद दास महाराज, सतपाल ब्रह्मचारी महाराज, महंत रघुवीर दास सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति साधु संत प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर महंत जयेंद्र मुनि महाराज महाराज ने कहा कि भगवान श्री चंद्राचार्य ने अपने समय में समझ में फैली हुई कुरीतियां को समाप्त कर उदासीन संप्रदाय की स्थापना की महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कहा कि भगवान श्री चंद्राचार्य के विचार हर युग में प्रासंगिक रहेंगे कोठारी महंत गोविंद दास महाराज ने कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूर कर भगवान श्री चंद्राचार्य ने समाज सेवा की जो अलख जगाई उसे आज उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा के द्वारा जारी रखा गया है। कार्यक्रम में पूर्व दर्जाधारी मंत्री संजय पालीवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, मेयर अनीता शर्मा, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, पार्षद अनिरुद्ध भाटी, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, 40वीं वाहिनी पीएसी के डिप्टी कमांडेंट सुजीत पवार, कोतवाली हरिद्वार की कोतवाल इंस्पेक्टर भावना केंथौला आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button