हरिद्वार

पथरी गोली कांड में मुख्य आरोपी सहित 6 गिरफ्तार

खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर की थी जतिन चौधरी ने फायरिंग

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जट बहादरपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई थी। जिसमें पुलिस ने गोली हत्याकांड के मुख्य आरोपी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि देर शाम 16 मार्च को जहां हरिद्वार के जट बहादरपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प को देखते ही देखते ताबड़तोड़ फायरिंग में बदल गया था। जिसमें एक युवक राजन की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल द्वारा पुलिस आलाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा पूरे घटनाक्रम की जानकारी कर आक्रोशित आमजन की अपेक्षाओं के अनुरूप आरोपित को जल्द सलाखों के पीछे भेजने के लिए 10 पुलिस टीमें गठित कर क्षेत्र में रवाना की गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तार के लिए 36 घंटे का समय लिया था, जिसको पूरा करते हुए पथरी पुलिस ने जतिन चौधरी पुत्र बबीत चौधरी निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी, हर्ष मेहता पुत्र मनोज कुमार निवासी बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी भूतनाथ रोड कंकड़बाग पटना बिहार, आर्यन तोमर पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम कंकरखेड़ा मेरठ उ.प्र, हर्ष चौधरी पुत्र बबीत चौधरी निवासी ग्राम बहादरपुर जट, हर्षित राठी पुत्र मोनू निवासी करहेड़ा थाना भोपा मुजफ्फरनगर ओर बबीत चौधरी पुत्र नत्थू सिंह निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से दो तमंचे सहित कारतूस बरामद किए हैं। पकड़ में आए आरोपित में से एक जतिन चौधरी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने करीब 1 साल पहले उत्तराखंड के लोगों के बारे में भला बुरा कहते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था जिसके कारण विधायक उमेश कुमार के साथ उसकी रंजीश चल रही थी। इस रंजिश के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 26 फरवरी की सुबह विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर भी फायरिंग की थी। वहीं पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपितों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, ओर फरार चल रहे आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस टीम में सीओ लक्सर नताशा सिंह, रविंद्र कुमार थानाध्यक्ष पथरी, उ०नि विपिन कुमार, उ०नि रोहित कुमार, उ०नि अजय कुमार, हे०कां विरेन्द्र पंवार, कां जितेंद्र पुंडीर , कां नवीन कुमार, कां रविदत्त भट्ट, कां दिपक चौधरी, कां मुकेश चौहान, कां सुखविंदर सिंह ओर कां नारायण राणा शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button