हरिद्वार

उल्लास पूर्वक मनाया गया आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी का 75 वां स्थापना दिवस समारोह, चिकित्सा क्षेत्र में आयुर्वेद पद्धति का कोई विकल्प नहीं: महंत दामोदर दास

रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। कनखल स्थित सुप्रसिद्ध आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी का 75 वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को कनखल बाईपास स्थित होटल में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान वक्ताओं ने आयुर्वेद की महत्ता और आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी की ओर से पिछले 75 सालों से की जा रही मानवता की आरोग्य सेवा की सराहना की। जटिल बीमारियों से ठीक हुए कई मरीजों को सम्मानित भी किया गया। समारोह में रूस और यूक्रेन से आए मरीज तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष कोठारी महंत दामोदर दास महाराज, महंत जिनेंद्र मुनि महंत सहदेव मुनि, हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा, पूर्व मेयर मनोज गर्ग और पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी तथा किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत आदि अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कोठारी महंत दामोदर दास महाराज ने कहा कि आयुर्वेद भारत की पुरातन चिकित्सा पद्धति है चिकित्सा के क्षेत्र में इस पद्धति का कोई विकल्प नहीं है और वैद्यराज लल्लू जी द्वारा स्थापित आदर्श आयुर्वेद आयुर्वेदिक फार्मेसी में जिस तरह से दुनिया भर में आयुर्वेद की पताका गहराई है वह अनुकरणीय है। महंत जेंद्र मुनि महाराज ने भी आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी और उसके संचालक वैद्यराज दीपक कुमार की सेवाओं की सराहना की। महंत सहदेव मुनि ने पांच दशक से भी पूर्व से आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी से जुड़े अपने अनुभव बताए और कहा कि कनखल का यह प्रतिष्ठान आरोग्यता का सच्चा प्रहरी है। मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि उत्कृष्ट सेवा ही नहीं बल्कि फार्मेसी के वैद्य डॉक्टर दीपक कुमार और उनके सहकर्मियों का व्यवहार इतना मधुर है कि मरीज उनसे बात करके ही ठीक हो जाता है। पूर्व मेयर मनोज गर्ग और पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि वैद्यराज लल्लू, उनके बाद वैद्यराज विजय कुमार और अब तीसरी पीढ़ी के रूप में वैद्य दीपक कुमार ने जिस तरह से मानवता को आरोग्य बनाने का जिम्मा बड़ी जिम्मेदारी से निभाया है वह प्रेरणादाई है। राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत ने अपने संपर्क के कई लोगों का जटिल बीमारियों से आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी में सफल इलाज का उदाहरण सहित वर्णन किया तो समारोह स्थल तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के सचिव हरिचंद्र सेमवाल पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा, पूर्व विधायक रामयश सिंह, गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, सिंचाई विभाग की वरिष्ठ अधिकारी मंजू डैनी सुभारती, विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर अतुल भटनागर, सुभारती चैनल के सीईओ आरपी सिंह, वरिष्ठ शिक्षाविद पदम प्रकाश द्विवेदी रूस से कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारी समाज सेविका ओलगा चौबा कौबा सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखें और आदर्श आयुर्वेद फार्मेसी की 75 वर्ष की आरोग्य यात्रा की सेवाओं की सराहना की। वैद्यराज दीपक कुमार ने 75 वर्षों के सफर की चर्चा करते हुए बताया कि उनके दादा श्री वैद्यराज लल्लू जी ने अपने गुरु वैद्य रामचंद्र महाराज से आयुर्वेद से इलाज करना सीखा था। उन्होंने देश की आजादी के दिन 15 अगस्त 1947 को फार्मेसी की स्थापना की थी तब से उनके परिवार का मानव मात्र को आरोग्य बनाने का यह सफर लगातार जारी है। उनकी फार्मेसी में आज तक कभी भी अंग्रेजी दवाई का इस्तेमाल नहीं किया गया। हिमालय सहित अन्य पर्वतीय श्रंखलाओ से नई और ताजी जड़ी बूटियां लाकर दवाई बनाई जाती हैं। रूस यूक्रेन चीन समेत करीब 15 देशों तक फार्मेसी का सेवा कार्य क्षेत्र फैला हुआ है। दादा जी वैद्य लल्लू जी के बाद उनके पिता वैद्यराज विजय कुमार ने इस कार्य को विस्तार दिया और अब अपने परिवार तथा सहकर्मियों और मित्रों के सहयोग से में आयुर्वेदिक उपचार के माध्यम से लोगों की सेवा करने में जुटे हैं। उनकी 4 चौथी पीढ़ी भी आरोग्यता के इस सफर को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी की ओर से वैद्यराज दीपक कुमार उनके भाई संजय कुमार नवीन कुमार तथा पुत्र उत्कर्ष और सक्षम आदि ने स्वागत किया समारोह में शामिल कई लोगों ने फार्मेसी परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन सुश्री रिचा और रश्मि मेनन ने किया। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा ने फार्मेसी की गौरव गाथा की चर्चा करते हुए बताया कि 75 वें स्थापना दिवस पर आयोजित इस समारोह में उत्तराखंड के साथी हिमाचल प्रदेश दिल्ली हरियाणा सहित कई राज्यों के अलावा विदेशों से भी अतिथि शामिल हुए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और शंकराचार्य मठ की ओर से वीडियो बधाई संदेश भेजे गए।बड़े-बड़े अस्पतालों से हो गए थे निराश यहां आकर मिला नया जीवन बच्चे की स्वास्थ्य चर्चा करते हुए बिलखने लगे दादा आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी के 75वें स्थापना दिवस समारोह मैं हिमाचल प्रदेश के चंबा से एक परिवार करीब 5 साल के अपने बच्चे को लेकर पहुंचा। विहान नामक इस बच्चे के बारे में उसके दादा ने बताया कि उसे मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम की गंभीर बीमारी थी। उसे चंडीगढ़ के पीजीआई सहित कई अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने यह कहते हुए इलाज करने से मना कर दिया था कि वह शायद अब ठीक नहीं हो पाएगा। ऐसे में उन्हें यूट्यूब चैनल के माध्यम से आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी और वैद्यराज दीपक कुमार के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने उनसे संपर्क किया। इलाज शुरू कराया ।इसका परिणाम यह निकला कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। समारोह में विहान का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया ।सभी उपस्थित लोगों ने बच्चे को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उसकी बीमारी से लेकर ठीक होने तक की चर्चा करते हुए विहान के दादा फफक फफक कर रोने लगे। दिल्ली से आई एक किशोरी के परिजनों ने भी ऐसे ही अपने अनुभव बताए। कार्यक्रम में वीडियो के माध्यम से भी 75 वर्ष के सफलता सफर को दर्शाया गया। टीवी चैनल पर भी संपन्न हुए 100 एपिसोड वैद्यराज दीपक का किया गया स्वागत अभिनंदन आयुर्वेद चिकित्सा से संबंधित एक टीवी प्रोग्राम आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी की ओर से सुभारती चैनल पर भी प्रसारित किया जाता है। आज ही इस कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे हुए। जिस पर चैनल के हेड स्वामी डॉक्टर अतुल भटनागर और सीईओ आरपी सिंह ने वैद्यराज दीपक कुमार का अभिनंदन किया। साथ ही आदर्श आयुर्वेद फार्मेसी और भारती चैनल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों क्को भी सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button