हरिद्वार

जनसुनवाई में 91 समस्याएं की गई दर्ज, 42 समस्याओं का किया गया निस्तारण

चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 91 शिकायते/समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें 42 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया शेष समस्याओं को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में राजस्व, भूमि विवाद, विद्युत, अतिक्रमण आदि से संबंधित समस्या दर्ज कराई गई। जनसुनवाई कार्यक्रम में शिकायत कर्ता आजाद सिंह पुत्र स्व सीता राम निवासी ग्राम प्रह्लादपुर खसरा नं 25 रकबा 0.6570 हैक्टर स्थित हस्तमौली परगना गोरधनपुर  तहसील लक्सर ग्राम सभा राजस्व की भूमि है,उक्त भूमि पर गांव के कुछ लोगो ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है,जिसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायतकर्ता पंकज सैनी देशराज सैनी निवासी लक्सर की जमीन खसरा नंबर 1677 भोगपुर निकट भारत पेट्रोल पंप, जैन स्टोन क्रेशर के पास है पड़ोस के एक व्यक्ति द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा कर जबरन खेती की जा रही है,जिसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायतकर्ता सुलेख चंद्र पुत्र रामपाल निवासी ग्राम जहाजगढ़ परगना भगवानपुर  द्वारा उनकी खेत की भूमि के ऊपर से 11000 वाल्ट की लाइन जा रही है, जो कि काफी नीचे की तरफ आ गई है, जिस कारण जानमाल का खतरा लगातार बना हुआ है, विद्युत लाइन को हटवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। गांव सलेमपुर महदूद बिशनपुर कुंडी के ग्राम प्रधान सन्नी कुमार ने बिशनपुर कुंडी में टंकी का पूर्ण निर्माण कराए जानने को लेकर एवं गांव में जंगली जानवरों के आने से फसलों की बर्बादी हो रही है, जिसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली ने गांव सलेमपुर महदूद में एक रपटा गांव सलेमपुर महदूद में बरसाती नदी पर बना हुआ था जो विगत दो वर्ष  पूर्व बढ़ में बहा गया था,उस रपटे को दुबारा बनाने  को लेकर प्रार्थना पत्र दिया । बीजा पुत्र रामदिया निवासी रसूलपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला की ने खसरा नं 2282 व 0.0250 स्थित मौजा डालूवाला कलां परगना रुड़की का स्वामी है,उनकी भूमि में किसी व्यक्ति द्वारा तार बाढ़ बना कर अवैध तरीके से लिपटिस  के पेड़ लगा लिया है ,जिसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई।सुनील कुमार पुत्र समय सिंह निवासी लालवला मजबता तहसील भगवानपुर की कृषि भूमि खाता सख्या 104, खसरा संख्या 407 मौजा लालवला मजबता में है, उनकी उक्त भूमि पर आसपास के किसानों द्वारा अवैध कब्जा कर अपने खेत में मिला लिया है, भूमि की पैमाईश को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में जनता द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई जा रही है उन समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए, शिथिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी, जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी, परियोजना निर्देशक उरेडा वाई एस बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया, लोनिवि अधिशासी अभियंता दीपक कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button